अनमोल वचन

101+ Best Thought of the Day in Hindi with Images

Motivational Morning Thoughts In Hindi With Images

जिंदगी छोटी(short) नहीं होती है लोग जीना ही देरी से शुरु करते हैं ।

सांझी की गई खुशियां(happiness) दुगनी होती है और
सांझा किया गया दुख(sadness) आधा होता है ।
आपका दिन शुभ हो

जीवन में आगे बढ़ने के लिए पहले खुद को अपने नज़रों में उठाइये,
दुनिया की नजरों में तो स्वयं ही उठ जायेंगे ।
आपका दिन शुभ हो

हर इंसान के पास एक सुनहरा मौका रहता है और जिसे लोग “कल” कहते है।

चेहरा सुन्दर होने से कुछ नहीं होता जनाब, जबान सुन्दर होनी चाहिए।
चेहरा चाहे कितना भी सुन्दर क्यों ना हो अगर
जुबान कडवी हुई तो लोग एक ना एक दिन मुहं फेर ही लेंगे।

क्रोध हो या चाहे आंधी हो, जब दोनों शांत हो जाते है
तभी मालूम होता है कि कितना नुक्सान हुआ है।

पीड़ितों की सेवा ही भगवान की सच्ची आराधना(worship) है ।

जरा सी रंजिश पर ना छोड़ किसी अपने का दामन
जिंदगी बीत जाती है अपनों की को अपना बनाने में ।
Good Day

जल्दी मिलने वाली चीजे ज्यादा दिनों तक नहीं चलती और
जो ज्यादा दिनों तक चलती है वो जल्दी नही मिलती ।
शुभप्रभात

खामोश रहने का अपना ही मज़ा है नींव के पत्थर कभी बोला नहीं करते ।
Have a Good Day

कभी भी गलत तरीके मत अपनाओ, चाहे सही तरीके अपनाकर असफल हो जाओ।

एक पल के घुस्से से अच्छे-अच्छे रिश्ते बिखर जाते है,
और जब होश में आते है, तब वो वक्त निकल जाते है।
अक्सर अच्छे-अच्छे रिश्ते टूट जाते है,
क्योंकि हम रोज कुछ बुरा याद करते है…
और कुछ अच्छा भूल जाते है।

लाइफ जितनी Hard होगी आप उतने ही Strong बनोगे
आप जितने Strong बनोगे लाइफ उतनी ही Eassy लगेगी ।
आज का विचार

अपने अस्तित्व व हक़ के लिए जरूर लड़े,
भले ही आप कितने भी कमजोर क्यों न हो ।

कभी सेल्फी की जगह किसी के दुःख को खीचने की कोशिश करो,
फिर उस तस्वीर को भगवान भी लाइक करेंगे।

इंसान बाहर की चुनोतियों से कम और खुद की चुनोतियों से ज्यादा हारता है।

जीवन में दो चीजों का कभी अंत नहीं होता
भगवान की कथा और मनुष्य की व्यथा ।

एक सुखद जीवन के लिए मस्तिष्क में सत्यता होठों पर प्रसन्नता (happiness)
और हृदय में पवित्रता (essential) जरूरी है

जीवन जितना सादा(simple) रहेगा तनाव(tension) उतना ही आधा रहेगा ।

जो सफर की शुरुआत करते हैं वह मंजिल(goal) को भी प्राप्त कर लेते हैं
बस एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है क्योंकि
अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इंतजार करते हैं ।

प्रेम(love) या सम्मान(respect) का भाव सिर्फ उन्हीं के प्रति रखिएगा
जो आपके मन की भावनाओ को समझते हैं ।
आज का विचार

ऐसा पैसा किस काम का जिसके लिए जिन्दगी में खर्च करने के लिए समय ही ना बचे।

बात “संस्कार” और “आदर” की होती है, दोस्तो.. वरना,
जो इंसान सुन सकता है, वो सुना भी सकता है” !!

कहते हैं कि जलो वहां जहां जरूरत है हो उजालों में चिरागों के मायने नहीं होते ।

जिन्दंगी को समझना बहुत मुशकिल हैं, कोई सपनों की खातिर अपनों से दूर रहता है
और , कोई अपनों के खातिर सपनों से दूर l

कितना अजिब हैं… दुनिया का दस्तूर,
लोग इतनी जल्दी बात नहीं मानते, जितनी जल्दी बुरा मान जाते है !

best-motivational-success-status-in-hindi

जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है..
ये वक्त-वक्त कि बात है, सबका वक्त आता है…!!

मन का झुकना बहुत जरूरी है मात्र सर झुकाने से परमात्मा नहीं मिलते ।

Thought of the Day in Hindi Text + Images

कोई इतना अमीर नहीं की अपना पुराना वक्त खरीद सकें,
कोई इतना गरीब नहीं की अपना आने वाला वक़्त ना बदल सके ।
सुविचार

रात सुबह का इंतजार(wait) नहीं करती, खुशबु मौसम का इंतजार नहीं करती
जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो
क्योंकि जिंदगी(life) वक्त का इंतजार नहीं करती ।
आपका दिन शुभ हो

हाथ से किया हुआ दान और मुख से लिया भगवान का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता ।

‘मीठा झूठ’ बोलने से अच्छा है ‘कड़वा सच’ बोला जाए,
इससे आपको ‘सच्चे दुश्मन’ जरूर मिलेंगे लेकिन ‘झूठे दोस्त’ नहीं!

किसी ने बहुत अच्छी बात कही है , मैं तुम्हें इसलिए सलाह नहीं दे रहा कि मैं ज़्यादा समझदार हूँ ,
बल्कि इसलिए दे रहा हूँ कि मैंने ज़िंदगी में ग़लतियाँ तुमसे ज़्यादा की हैं ।

मैं तो वक्त से हार-कर सर झुकाए खड़ा था सामने खड़े लोग खुद को बादशाह समझने लगे ।

ईश्वर वो नही देता जो आपको अच्छा लगता है,
बल्कि वह देता है जो आपके लिए अच्छा होता है ।
आपका दिन शुभ हो

ना कद बढ़ा ना पद बड़ा मुसीबत में जो साथ खड़ा वह सबसे बड़ा ।

जीवन(life) ऐसा हो जो संबंधों (relationships) की क़दर करें और
संबंध कैसे हो जो याद करने को मजबूर कर दे ।

समय(time) सत्ता संपत्ति और शरीर चाहे साथ दे ना दे लेकिन
स्वभाव (nature) समझदारी और सच्चे संबंध हमेशा साथ देते हैं ।

प्रेम से भरी हुई आंखें (eyes), श्रद्धा से झुका हुआ सर, सहयोग (share) करते हुए हाथ,
सन्मार्ग पर चलते हुए पांव और सत्य से जुड़ी हुई जीभ ईश्वर को बहुत पसंद (like) है ।

बंद किस्मत के लिए कोई ताली नहीं होती सुखी उम्मीदों की कोई डाली नहीं होती
जो झुक जाए मां बाप के चरणो में उसकी झोली कभी खाली नहीं होती ।

भगवान द्वारा बनाई गई आप एक सर्वश्रेष्ठ रचना हो –
आप हमेशा धन्य, सुरक्षित, अनुशासित और सुसज्जित रहें।

वक्त(Time) आपका है चाहो तो सोना बना लो या चाहो तो सोने में गुजार दो ।

सकारात्मक कर्म करने के लिए, सकारात्मक दृष्टिकोण का होना बहुत आवश्यक है ।

हर बड़ी कामयाबी समय मांगती है इसलिए धैर्य का साथ कभी ना छोड़े ।
Good Day

जब कदम थक जाते है, तो हौंसला साथ देता है और
जब सब मुँह फेर लेते है तो भगवान् साथ देता है ।
आज का विचार

लोगो का क्या चाय में मक्खी गिरे तो चाय फेकते है और
घी में गिरे तो मक्खी फेंकता है ,
इसलिए जीवन में कुछ बनना है तो “कीमती बनो”
आज का विचार

ज्ञान धन से उत्तम है क्यूंकि धन की तुमको रक्षा करनी पड़ती है पर ज्ञान तुम्हारी रक्षा करता है ।

जल्दी मिलने वाली चीजे ज्यादा दिनों तक नहीं चलती,
और जो ज्यादा दिनों तक चलती है, वह जल्दी नहीं मिलती ।

अपनों का साथ बहुत आवयशक है सुख हो तो बढ़ जाता है
और दुःख हो तो बट जाता है ।

नहीं मांगता ऐ खुदा की जिंदगी 100 साल की दे!
दे भले चंद लम्हों की, लेकिन कमाल की दें….

“मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो परंतु उसकी परछाई सदैव काली होती है…!!

“मैं श्रेष्ठ हूँ” यह आत्मविश्वास है लेकिन
“सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ” यह अहंकार है !

किसी को कमजोर मत समझो 5 रुपये का पेन भी 5 करोड़ का चेक लिखने के काम आता है ।

यह भी पढ़े 👇 –

Published by
Gyankibaat