अनमोल वचन

Anmol Vachan In Hindi : बेहतरीन प्रेरणादायक अनमोल विचारों का संग्रह

कर्मों (karma) से डरिए God से नहीं क्योंकि God माफ कर देता है पर कर्म नहीं ।

Anmol Vachan In Hindi -आज हम इस पोस्ट में बेहतरीन प्रेरणादायक अनमोल वचन को पोस्ट किया है। जिंदगी में जोश और उमंग को भरने वाले बेहतरीन विचारो का संग्रह।

दोस्तों हर प्रकार के खूबसूरत विचारो, सुविचारों का विशाल संग्रह आपको हमारे ब्लॉग पर ही मिलेंगे। ।

Best Anmol Vachan In Hindi With Images & Text – अनमोल वचन

संसार जरूरत के नियम पर चलता है,
सर्दियों में जिस सूरज का इंतज़ार होता है,
उसी सूरज का गर्मियों में तिरस्कार भी होता है।
आपकी कीमत तब होगी जब आपकी जरूरत होगी !!

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.. लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है…
वैसे ही हमारे छोटे-छोटे प्रयास भी जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

समय के पास इतना समय नहीं है कि आपको फिर से समय दे सके!
इसलिए आप जो करना चाहते हैं वो आज से ही शुरू करें।

Anmol Vachan In Hindi For Life

जीतूंगा में ही यह खुद से वादा कर
जितना सोचता हैं कोशिश उससे भी ज्यादा कर।

ख्वाहिश भले ही छोटी सी हो लेकिन उसे पूरा
करने का दिल ज़िद्दी होना चाहिए।

गिरते गिरते ही बच्चा चलने लगता है,
डूबते डूबते ही मानव तैरने लगता है, चोट से घबरा के पीछे मत हटो
ठोकर
खाकर ही व्यक्ति संभलने लगता है !!

सफलता की फसल सींचने के लिए , मेहनत को बरसात बनानी पड़ती है।
झुक के सलाम करती है, ये दुनिया, पहले बस औकात बनानी पड़ती है।

शरीर के कठिन से कठिन रोग तो मरने के साथ ही समाप्त हो जाते हैं
परंतु काम, क्रोध, मद, लोभ, मोह
यह सभी शत्रु शरीर के मरने के बाद भी जीव के साथ जाते हैं |

जीवन में किसी का “भला” करोगे तो “लाभ” होगा
क्योंकि
“भला” का उल्टा “लाभ” होता है 

तुफानो से आंख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो तैरकर दरिया पार करो !!

बस यही दो मसले ज़िन्दगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए, वक्त ने कहा काश थोड़ा और सब्र होता, सब्र ने कहा काश थोड़ा और वक़्त होता !!

संबंध और जल एक समान होते है, न कोई रंग, न कोई रूप
पर फिर भी जीवन के अस्तित्व के लिए, सबसे महत्वपूर्ण होते है।

गुस्सा एक ऐसा हथियार है, जो आपका होते हुए भी आप पर वार करता है।

क्रोध और आंधी दोनों एक सामान हैं
शांत होने के बाद पता चलता है की कितना नुक्सान हुआ है

Anmol Vachan In Hindi Status

लगातार बूंदे उफान लाकर रख देती हैं।
जिंदगी में मुश्किल कितने ही आए, लगातार कोशिश हर
मुश्किल आसान करके रख देती हैं।

आँखों को बंद करने से नही बल्कि इन मुसीबत का सामना
डटकर करने से ही मुसीबत खत्म होती है।

सोचने से ज्यादा किसी काम को करने में विश्वास रखना चाहिए।
यदि किसी भी कार्य को मेहनत और लगन से करते है तो उस कार्य में कभी असफल नही हो सकते है।

ईश्वर की शक्ति के आगे हम अभी कुछ भी नही है
इसलिए बुरे कर्म करने से डरे।

सबके लिए समान समय होते है कुछ लोग सफलता की नई इमारत बनाते है
कुछ लोग असफल होने का बहाना ही ढूढ़ते है।

जब आपके सामने कोई समस्या ही नही हो तो समझ लेना
आप गलत रास्ते पर जा रहे है।

इन्सान चाहे जितना अच्छा बनने की कोशिश करे
लेकिन कभी ना कभी कोई भूल हो ही जाती है।

ज़िन्दगी” बदलने के लिए लड़ना पड़ता है..!_ और आसान करने के लिए समझना पड़ता है..!
वक़्त आपका है, चाहो तो  सोना बना लो और चाहो तो. सोने में गुज़ार दो..!

जिसका जैसा स्वाभाव होंगा वह वैसा ही बनेगा,
बबूल के पेड़ में कभी मीठे फल नही लग सकते है।

अगर कुछ अलग करना है तो भीड़ से हटकर चलो..!
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है…!

मंज़िल ना मिले तब तक हिम्मत मत हारो और ना ही ठहरो….क्योंकि
पहाड़ से निकलने वाली नदियों ने आज तक रास्ते में किसी से नहीं पूछा कि
“समन्दर” कितना दूर है।

संभव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है,
असम्भव से आगे निकल जाना।

जमाने भर की Degrees हो तुम्हारे पास ,
छलकते आंसू मां-बाप की आंखों के ना पढ़ पाए तो अनपढ़ हो तुम ।

पैर की मोच और छोटी सोच हमें आगे बढ़ने नहीं देती ।
ऐसा कार्य करो जो सही हो ना कि जो Easy हो ।

समय(time) सबसे बड़ा देवता है उस का निरादर मत करो ।

पहचान से मिला काम बहुत कम time के लिए टिकता है
पर काम से मिली पहचान उम्र भर कायम रहती है ।

अगर लगने लगे कि लक्ष्य(target) हासिल नहीं हो पाएगा
दो लफ्जों का नहीं अपने efforrts को बदलें ।

Anmol Vachan in Hindi for Life

समय और मेहनत दोनों का respect करने वाला
कभी unsuccessful नहीं हो सकता है ।

इंसान कहता है कि पैसा(money) आए तो मैं कुछ करके दिखाऊ और
पैसा(money) कहता है कि तू कुछ करके दिखा तो मैं आऊं ।

झुको उतना ही जितना सही हो बेवजह झुकना केवल दूसरे के Ego को बढ़ावा देता है ।

मां और बीवी दोनों को हमेशा बेपनाह इज्जत(Unreasonable dignity) और मोहब्बत(love) दो,
एक तुम्हें इस दुनिया में लाई और और दूसरी सारी दुनिया को छोड़ कर तुम्हारे पास आई है ।

यूं ही नहीं होती हाथों की लकीरों के आगे उंगलियां रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है ।

जब आप success के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच जाते हैं तो आपका competition सिर्फ खुद से होता है ।

जिंदगी में रिस्क(risk) लेने से कभी ना डरो या तो जीत मिलेगी और हार गए तो सीख मिलेगी ।

जब थक जाओ तो आराम(relax) कर लो पर हार मत मानो ।

अजीब सौदागर(dealer) है ये वक्त भी जवानी का लालच देकर बचपन ले गया
अब अमीरी का लालच देकर जवानी ले गया ।

सफलता(success) उनको ही मिलती है जो कुछ करते हैं ख्याली पुलाव पकाने वाले
ख्याली पुलाव पकाते रह जाते हैं ।

कामयाबी(success) कभी बड़ी नहीं होती पाने वाला हमेशा बड़ा होता है ।

यह भी पढ़े 👇 –

Published by
Gyankibaat