रोचक जानकारियां/तथ्य

Amazing Facts In Hindi About World | दुनिया के रोचक और रहस्यमय तथ्य

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे नई ब्लॉग पोस्ट Amazing Facts About Worlds In Hindi.  इस पोस्ट में हमने दुनिया भर के कुछ चुनिंदा बेहद मजेदार और रोचक जानकारियां शेयर की है। 

यह तो हम सभी जानते ही है इस विश्व में कई खूबसूरत और रहस्यमय स्थान, वस्तु, विचित्र लोग वा अद्भुत ज्ञान विद्यमान है। जिसे जितना जान लिया जाये उतना कम है। हर वस्तु स्थान जीव-निर्जीव अपने में अनेक रहस्यमय और रोचक जानकारियों को छुपाए हुए है। 

इसलिए हमने आपके लिए इस पोस्ट में कुछ चुनिनंदा और आती आवश्यक तथ्यों की ही यहां शामिल किया है। जिन्हे हर किसी को जान लेना चाहिए क्यूंकि बड़ो-बूढ़ो  का कहना है और यह बात सत्य भी है की ‘ज्ञान जहाँ से मिले वहा से बटोर लो’ क्यूंकि कोई भी जानकारी कभी व्यर्थ नहीं जाती।

  1. दुनिया के सबसे गर्म रेगिस्तान में बर्फ 😯 ?

  2. यह सुनकर आपको थोड़ा अटपटा लगे पर पर यह सत्य है । दुनिया के सबसे गर्म रेगिस्तान Sahara Desert में 7 जनवरी 2016 को  पूरे दिन बर्फ पड़ी थी। जिसके बाद पूरा रेगिस्तान करीब 2 CM बर्फ की परत से ढक गया था। यह आश्रय चकित करने वाली घटना कोई पहेली बारी नहीं बल्कि पिछले 40 सालों में चौथी टाइम हुई थी। सबसे पहले यह घटना 1979 में करीब 1 घंटे बर्फ़बारी पड़ी थी। वैज्ञानिकों की माने तो यह घटना जलवायु परिवर्तन के करण हुई।  वैज्ञानिको का यह भी अनुमान है की आने वाल 15000 से 17000 सालो में यह गर्म मरुस्थल एक हरे भरे जंगल में बदल जायेगा।  

  3. क्यूबा और नार्थ कोरिआ में कोका कोला बैन 🚫 है ?


    यह जानकार आपको हैरानी होगी की कोका कोला की Cold Drinks नार्थ कोरिया और क्यूबा में बैन है जो अमेरिका के पडोसी देश है। कोल्ड ड्रिंक्स बैन होने का मुख्या दो करण कुछ राजनैतिक गतिविधिया वा 1959 में क्यूबा के minister फिदेल कास्त्रो द्वारा देश में सभी विदेशी कम्पनियों का राष्ट्रीयकरण करना। जिसके चलते अमेरिकन कंपनी कोका कोला को यह मंजूर नहीं हुआ और उसे अपनी दूकान वहा  से हटानी पड़ी। हालांकि अभी भी ये कोल्ड्रिंक्स वहां बिकती है पर गैरकानूनी तरीके से जिसके पकडे जाने पर भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है ।

  4. क्या आपने देखा है इंद्रधनुष रंगों 🌈 वाली नदी ।


    कोलंबिया में स्थित यह 5 खूबसूरत रंगो वाली नदी बेहद मनमोहक है। इस नदी के रंग बिरंगे होने का कारण पानी के नीचे कुछ ऐसे पौधे उगते है जो सिर्फ यहां के वातावरण में ही उग सकते है।  जिनमे लाल, नीले, पीले, हरे कलर के पौधे है जिसके कारण इसके ऊपर बहना वाली नदी से वह रंगीले पौधे दिखाई देते है। जिससे पानी रंग बिरंगा प्रतीत होता है। अगर आपको भी इस खूबसूरत प्रकृति का यह नजारा देखना है तो आप यहां मार्च से नवंबर के बीच जाएँ। 

  5. दुनिया का सबसे शांत कमरा 🔇 जहां आप अपने नसों में बहते रक्त को भी सुन सकते हो।


    दोस्तों यह बात जानकार आपको आश्रय जरूर लगा होगा की Microsoft के Head office वाशिंगटन में स्थित एक ऐसे कमरे का निर्माण किया गया था। जो दुनिया का सबसे शांत (Soundproof) स्थान है और इसकी इस उपलब्धि के चलते इसे Guinness World Record में भी शामिल किया जा चुका है। इस कमरे को बनाने का मुख्य उद्श्ये माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग करना है जैसे Headphone और Mouse। हैडफ़ोन को यदि चालू किया जाता है तो उसके चलते ही किसी प्रकार की कोई Noise तो Headphone में उत्पन्न नहीं हो रही उसे Noise proof करने वा माउस क्लिक की Sound Frequency माप कर माउस को एकदम Noiseless बनाने क लिए इस Soundproof कमरे का इस्तमाल किया जाता है।

     

  6. एक रिपोर्ट के अनुसार Ozone Layer आने वाले 50 सालों में Recover यानी Repair हो जायेगी। पर कैसे ?


    हमारी पृथ्वी पर रहने वाले हर जीव-जंतु और पेड़-पौधे के सुखद पूर्ण जीवन के लिए ओजोन लेयर एक वरदान है पर 1960-1977 के बीच सीएफएस CFS गैस अधिक उत्सर्जन के कारण पृथ्वी की बाहरी सतह पर कई लाख किलोमीटर का एक छेद हो गया था । जिसका पता वैज्ञानिको को 1985 मे जाकर लगा और तब से धरती के इस रक्षाकवच को बचाने क लिए 1987 में मोंट्रियल प्रोटोकॉल के तहत 43 देशो के बीच एक समझौता भी हुआ था । जिसका लाभ अब नजर आने लगा है यूनाइटेड स्टेट की 2018 की एक रिपोर्ट में इस बात का अनुमान लगाया गया है कि आने वाले 50 सालों  में धरती का रक्षा कवच Ozone Layer पूरी तरह भर जायेगा ।

     

  7. धरती पर शुद्ध पानी का 69% Glaciers, Ice और Snow में विद्यमान है ।


    दोस्तों ये तो आप जानते हो होंगे की पृथ्वी पर लगभग 70% पानी है जिसमे से 96% खारा पानी है जो पीने योग्य नहीं है । यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार बाकी बचा 4% मीठा पानी है जिसमे भी 69% भाग बर्फ, Glaciers और Snow के रूप में है ।

     

  8. 1996 में एक Secret मिशन के दौरान बर्फ से ढके ग्रीनलैंड में करीब 1.5 कीमी नीचे पेड़ पौधे से बनने वाले जीवाश्म पाए गए थे ?


    एक रोचक जानकारी के अनुसार 1966 में USA आर्मी द्वारा चलाए गए एक सीक्रेट मिशन के दौरान ग्रीनलैंड में बिछी बर्फ में करीब 1.5 कीमी नीचे पेड़ पौधे से बनाने वाले जीवाश्म पाए गए थे । जिससे मिलने के बाद शोधकर्ताओं का कहना था 80% बर्फ से ढके ग्रीनलैंड में मिलियन वर्ष पहले कभी पेड़ पौधे हुआ करते थे। जो इस बात का संकेत देते है की धरती पर हर मिलियन वर्षो में बदलाव होते रहते है पर ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए वैज्ञानिकों ने एक चेतावनी भी दी है की यदि आने वाले कुछ वर्षों में ग्रीनलैंड की बर्फ पिघल जाये तो दुनिया के सभी तटीय शहर /देश समुद्र में समां जायेंगे ।

  9. Guinness World Records में शामिल दुनिया की सबसे तीखी और जानलेवा मिर्च 🌶️ का नाम जानते है आप ?
     


    दुनिया की सबसे तीखी मिर्च का नाम Dragon Breath Chilli है । यह मिर्च इतनी तीखी होती है की इसकी थोड़ी सी मात्रा भी एक स्वस्थ इंसान की जान भी ले सकती है । इस मिर्च के तीखेपन की गणना करे तो यह 2480000 स्कोविल यूनिट होता है जो खाने में इस्तेमाल होने वाली मिर्च जिसका 50000 से 100000 स्कोविल यूनिट होता है से करीब दो से तीन गुना अधिक तीखी है । ड्रैगन ब्रेअथे के अलावा दूसरी सबसे तीखी मिर्च Carolina Ripper है जिसका स्कोविल यूनिट 1 569 300 है जो अपने अत्यधिक तीखेपन और गुणवत्ता के आधार पर Guiness World Records में अपना नाम दर्ज करे हुए है। आपकी जानकारी के लिए बात दे के इस प्रकार की मिर्च का इस्तेमाल कई प्रकार के दवाई, केमिकल यहाँ तक की डिफेन्स में भी इस्तेमाल किया जाता है।

  10. क्या आपने कभी ध्यान दिया है की ताश के पत्तों में 4 राजा होते है पर उसमें से एक राजा की मूछ नहीं होती ऐसा क्यों ?


    यह सभी जानते ही होंगे की ताश की एक गाद्दी में 52 पते होते है । जिसमे सभी में अलग अलग तरह के डिज़ाइन होते है । उसमे से 4 पत्ते किंग के होते है है। इन 4 पत्तों को एक साथ देखेंगे तो सभी एक जैसे जरूर दिखेंगे पर आपने कभी गौर किया हो उनमें से एक पत्ते में राजा की मूछ नहीं होती है । कभी इस पर ध्यान गया आपका अभी तक “नहीं” कमेंट कर जरूर बताएं ।

    British न्यूज़ पेपर The Guardian के अनुसार उस एक राजा की मूछ इसलिए नहीं होती क्यों की एक बार Cards का Redesign करते समय Designer ने एक राजा की मूछ बनाना ही भूल गया था और तबसे यही डिज़ाइन बनता चला आ रहा है ।

     

  11. क्या आप जानते है की Jupiter (बृहस्पति) और Saturn (शनि) पर हीरो की बारिश होती है 😳 💎 ।


    जी हां दोस्तों यह जानकर आपको हैरानी होगी इन दो ग्रहों पर लगातार कई मिलियन टन आसमान से हीरो की बारिश होती रहती है। आखिर ऐसा कैसे ? हाल ही के कुछ वर्षो में वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है की इन दोनों ग्रहों पर मीथेन गैस अधिक मात्रा में है । इस ग्रह पर अत्यधिक तापमान, वायुमंडलीय दबाव, धूल भरी अंधी और बिजली के कारण मीथेन गैस कार्बन में बदल जाती है और फिर ठोस Graphite में बनने क बाद चमकते हीरे का रूप ले लेती है । पर बृहस्पति और शनि ग्रह की सतह अत्यधिक गर्म होने के कारण ये हीरे सतह पर आते ही नष्ट हो जाते है।
    आपके मन में यह ख्याल तो आया ही होगा की वैज्ञानिक इन ग्रहो से हीरे क्यों नहीं धरती पर ले आते है। इसका जवाब है इन ग्रहों का अत्यधिक गर्म व दबाव होने के कारण इन ग्रहों पर जाने के लिए वैज्ञानिकों के पास अभी तक ऐसा कोई टेक्नोलॉजी नहीं है जो यहां के तापमान वा दबाव को झेल सके ।

     

  12. दुनिया का सबसे बड़ा परिवार 👨‍👩‍👦‍👦 जिसमे है कुल 181 सदस्य – 39 पत्नियां 94 बच्चे और ?


    दुनिया की यह सबसे बड़ी Family और कहि नहीं बल्कि इंडिया में है । 74 साल के जिओना चना के नाम से प्रसिद्ध अपने सम्पूर्ण परिवार 39 पत्निया 94 बच्चे 14 बहुंयें और 33 पोते पोतियां यानी कुल 181 लोगो का परिवार एक साथ खुशहाली पूर्वक मिजोरम के बाटगांव में 100 कमरों ववाले मकान में निवास कर रहे है।  Parivaar के मुखिया जिओना चना अपने परिवार क साथ मिलजुल सभी दैनिक जरूरतो को आराम से पूर्ण करते हैं। घर में इतने सदस्य होने के बावजूद भी इस परिवार में खाने की कमी वा कोई आर्थिक किल्लत जैसे कोई समस्य नही है ।

  13. दुनिया का सबसे गर्म और विशाल सहारा रेगिस्तान कभी हरियाली भरा वर्षा वन हुआ करता था 🤔 पर कैसे ?


    शोधकर्ताओं के अनुसार आपको जानकर हैरानी होगी की आज से 6000 वर्ष पहले मिलो दूर फैला सहारा रेगिस्तान कभी विशाल वर्षावन हुआ करता था । जहां हर समय हरियाली और वर्षा हुआ करती थी। Texas A & M  University के Researchers इस बात की  खोज में लगे है आखिर ये विशाल जलवायु परिवर्तन क्यों और कैसे हुआ ? जो भी हो ये तो तय है की जलवायु परिवर्तन को देखते हुए आने वाले 10000 सालों मे सहारा जैसे रेगिस्तान कुछ अलग रूप में शायद हरे भरे जंगल या सफेद बर्फ की परत  आदि में बदल सकते हैं ।

     

  14. दुनिया में कई रहस्यमय जगह ऐसी भी जहां पर Gravity है 0 ।

    दोस्तों ये रोचक तथ्य जानकर हैरानी होगी की दुनिया में कई जगह ऐसी भी जहां ग्रेविटी 0 है । वैज्ञानिकों की मानें तो कई वर्षों वह इस अद्भुत रहस्य के पीछे के कारणों को जानने के शोध में लगे हुए है।
    1. Mystery spot, Santa Cruz California इस रहस्मय जगह को 1939 में George prather और उनकी टीम द्वारा खोजा गया था । 150 वर्ग फ़ीट गोलाकार क्षेत्र में फैला ये स्थान बेहद रहस्मय है । जहां पर कुछ अजीब और सामान्य घटनाएं देखने को मिलेगी। जैसे इस स्थान कंपास भी काम करना बंद कर देता है ।

    2. Hoverdaam Nevada ये एक 726.4 फीट उच्चा डेम है। जिसे 1947 में अमेरिका के 2 राज्य नवेदा और एरिज़ोना के बीच में बनाया गया था। इस डैम पर भी Gravity के विपरीत घटनाएं देखना को मिलती है । जैसे यदि किसी पानी की बोतल को डैम से नीचे फेकेंगे तो वह नीचे गिरने के बजाए बाउंस हो उपर आ जाएगी ।

    3. Reverse waterfall in India
    4. The golden rock, Myanmar
    5. The road at the foot of Mount Aragats in Armenia

  15. दुनिया की सबसे महंगी फिल्म


    दोस्तों दुनिया की सबसे महंगी मूवी की सूची मे शामिल 2011 में रिलीज pirates of the Caribbean : on stranger tides है । जिसके निर्माण में  $378.5 मिलियन का खर्चा आया था और करीब बॉक्स ऑफिस पर $1 बिलियन से अधिक की कमाई भी की थी ।

  16. क्या दुनिया का सबसे पुराना पेशा Dentist का (दांत चिकित्सक) हो सकता है ?


    एक अध्ययन में पाया गया है की दाँतों के उपचार करने का तरीका आज से नहीं बल्कि कई हजार वर्षो पुराना है। वैज्ञानिको को 7500 से 9000 साल पुरानी मनुष्य खोपड़ियों में ड्रिल हुए दात मिले है । जो बिलकुल किसी नोकीली औजार द्वारा किए ड्रिल के सम्मान होते है । बीबीसी के अनुसार यूनिवर्सिटी ऑफ़ बोलोग्ना के शोध में 14000 साल पुरानी खोपड़ियों में कई दात ऐसा भी मिले जिन पर अधयन के बात ये पता लगा की जो दात खराब हो चुके थे उन्हें कुरेद कुरेद कर किसी उपकरण द्वारा नष्ट किया गया था । इससे यह स्पष्ट होता है की कई हजार साल पहले भी दातों की ठीक वा उन्हे निकालने की विधि आज के डेंटिस्ट्री की तरह ही होती थी । यह पेशा काफी पूराना है।

  17. इंडोनेशिया एक मात्र ऐसा देश है जहाँ के लोगो की अधिकतम हाइट 5’2″ इंच तक ही होती है ।

    एक आकड़ो के अनुसार वैसे तो दुनिया में सभी जगह छोटे और ऊचे कद वाले लोग होते है। लेकिन इंडोनेशिया ऐसे देश है जहाँ व्यासको की लम्बाई अधिक से अधिक आपको 5″ से ऊपर नहीं मिलेगी। वर्त्तमान मे एक आकड़ो के अनुसार कुछ देशो में देखे तो व्यासको की हाइट इस प्रकार होगी -:
    1. Indonesia 62.2 inches
    2. Bolivia 62.9 inches
    3. The Philippines 63.7 inches
    4. Vietnam 63.82 inches
    5. Cambodia 63.98 inches
    6. Nepal 64.17 inches
    7. Ecuador 64.37 inches
    8. Sri Lanka 64.41 inches
    9. Nigeria 64.49 inches
    10. Peru 64.57 inches
      वहीं अगर हम बात करे तो सबस ऊचे कद वाले लोगो की तोह इस सूचि में नीदरलैंड में सबसे ऊचे कद वाले लोग होते है यहाँ अधिकतम व्यासको की लम्बाई 6.03 फुट होती है ।

  18. मात्र दो फुटबॉल मैदान के Size जितना द्वीप जो है दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला Island ।


    Santa Cruz del Islote ऐसे द्वीप है जो सबसे अधिक आबादी वाला द्वीप है। इस दो फुटबॉल मैदान जितने द्वीप में करीब 1200 लोग 97 घर एक स्कूल 4 मुख्य गलियां और दो छोटी दुकानें भी है । यहां पर किसी के पास मोटरसाइकिल वा कार नहीं है और ना ही बिजली की कोई व्यवस्था है । पीने के पानी को 3 हफ्तों में एक बार कोलमबियन नेवी द्वारा लाया जाता है पर यहाँ के लोगो के लिए इतना पानी प्रयाप्त नहीं होता । महीलाएं पानी की पूर्ती के लिए पास के खारे पानी वाले कुएं से कपड़े धोती है । इस द्वीप के रहने वाले लोगो की आमदनी मुख्य रूप से फिशिंग वा टूरिज्म से आता है। पानी, बिजली और जगह की किल्लत के बाद भी द्वीप के लोग बेहद शान्ति और ख़ुशीहाली पुर्वक जीवन व्यतीत कर रहें है।

  19. दुनिया में पर्यटकों के लिए सबसे अधिक लोकप्रिय शहर फ्रांस ।


    दुनिया में सबसे अधिक घूमने वाले शहर की बात करें तो फ्रांस नम्बर 1 पर है। फ्रांस शहर की ख़ूबसूरती पेरिस शहर के अलावा Lorie, Valley, Toulouse, Strasbourg, Bordeaux, Lyon जैसे शहर पर्यटकों का मुख्य आकर्षण है । France की जीडीपी का 9% हिस्सा यहाँ के आने वाले टूरिस्ट से आता है । जिसमे 65% यही के नागरिक और 35% दुनिया के कोने-कोने से आने वाले पर्यटक होते है । टूरिस्ट से फ्रांस के 2.9 मिलियन लोगो की नौकरी जुड़ी हुई है । ( जो आकड़ो के अनुसार कंट्री का 10.9% नौकरियां है ।

  20. क्या शतरंज दुनिया का सबसे ज्यादा दिमाग खपाने वाला खेल है।


    मनोवैज्ञानिकों के अनुसार चैस खेलने से दिमाग तेज और बौद्धिक विकास होता है । इससे दिमाग की अच्छी कसरत होती है जिससे दिमाग की मेमोरी शार्प और कठिन प्रश्नो को जल्दी सुलझाने में बेहद कारगार होता है । माना जाता है की इस दिमागी खेल शान्तरज का आविष्कार भारत में ही हुआ था । पांचवी-छठी सदी के आस पास एक अज्ञात बौद्धिक इंसान ने इस खेल का आविष्कार किया था। जिसका इसका प्रचीन नाम चतुरंग है । जिसे आज हम सतरंज क नाम से जानते है।

  21. दुनिया का सबसे लम्बा 12 दिनों तक का ट्रैफिक जाम चीन में लगा था 😳 ।


    जी हाँ दोस्तों यह सही पढ़ा अपने 14 अगस्त 2010 को दुनिया सबसे का लम्बा ट्रैफिक जाम लगा था । 12 दिनों तक का चले इस ट्रैफिक जाम चीन नेशनल हाईवे 110 और बेजिंग एक्सप्रेसवे के बीच लगा था । जिसके कारण हजारो गाड़यों की 100 किलोमीटर लम्बी कतार लग गई थी और ड्राइवर्स अपनी गाडियानं पूरे दिन में सिर्फ 1 किलोमीटर   तक ही चल पाते थे । जिसके कारण कई ड्राइवर्स और परिवार कई दिनों तक अपने घर नहीं पहुंच पाए और भूखे प्यासे रोड पर ही रहना पड़ा था । इस जाम का फयदा उठाते हुए स्थानीय लोगो ने खाने का समान वा पीने का पानी आदि कई गुना दाम में जाम में फसे लोगो को बेचा था।

Published by
Gyankibaat